DM की अध्यक्षता में संपन्न हुयी आरबीएसके की समीक्षा बैठक


माईक्रोप्लाॅन के अनुसार निर्धारित तिथि को बच्चो का किया जाये स्वास्थ्य परीक्षण-जिलाधिकारी

मेरठ-आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आरबीएसके की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त आंगनबाडी एवं परिषदीय स्कूल के अंनुसार लगायी गयी मेडिकल टीम द्वारा माईक्रोप्लाॅन बनाया जाये तथा डीआईओएस एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी टीम के साथ समन्वय बनाते हुये समस्त स्कूलो को अवगत कराया जाये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि माईक्रोप्लाॅन के अनुसार निर्धारित तिथि को स्कूल में पहुंचने वाली मेडिकल टीम के बारे में अवगत कराते हुये बच्चो की उपस्थिति उस दिन शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये जिससे की पंजीकृत समस्त बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।
 
समस्त मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण अच्छे से करते हुये जरूरत के अनुसार उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि इससे संबंधित ऐप का प्रयोग करते हुये डाटा को समय पर फीड किया जाये जिससे कि अगली बैठक में उसके अनुसार समीक्षा की जा सके साथ ही उन्होने कहा कि मेडिकल टीम द्वारा आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड से जोडे जाने के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts