अपर्णा यादव को जेड सुरक्षा देने की मांग,प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन  


मेरठ। भाजपा नेत्री अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आज मेरठ में टीम अपर्णा यादव के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर उनको सुरक्षा की मांग की है। टीम अपर्णा यादव के सदस्य चौधरी विवेक बालियान ने बताया कि भाजपा नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव को एक अंजान व्हाटसअप नम्बर से 72 घण्टे में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जो आज के हालातों को देखते हुए बेहद गम्भीर ओर चिंतन का विषय है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जेहादी मानसिकता के लोग सड़कों पर अराजकता ओर पत्थरबाजी कर रहे हैं। नूपुर शर्मा के बयान के बाद विदेशों के आतंकी संगठन भी सक्रिय हो गए है। इससे किसी बड़ी अनहोनी को रोकने के लिए अपर्णा यादव की सुरक्षा तुरन्त बढाई जाए। इसी कड़ी में आज चौधरी विवेक बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि अपर्णा यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की जान माल की हांनि ना पहुंचे। इस दौरान, चौधरी नितिन बालियान, सुशील वर्मा, यशोदा यादव, पायल गर्ग, रामशरण सैनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts