तीस्ता सीतलवाड़ को कोर्ट में किया गया पेश
एटीएस ने की पुलिस हिरासत की मांगअहमदाबाद (एजेंसी)।
गुजरात एटीएस ने रविवार को अहमदाबाद के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में तीस्ता सीतलवाड़ को पेश किया। पेशी के दौरान तीस्ता चिल्लाती नजर आईं कि 'मैं अपराधी नहीं हूं'। गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी दिखाई। तीस्ता को एनजीओ पर एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इसी एनजीओ ने पुलिस को 2002 के गुजरात दंगों के बारे में आधारहीन जानकारियां दी थी।
गुजरात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एटीएस की ओर से 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की जा रही है, क्योंकि तीस्ता सीतलवाड़ जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। मालूम हो कि समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि तीस्ता सीतलवाड़ द्वारा संचालित एनजीओ ने 2002 के गुजरात दंगों के बारे में पुलिस को आधारहीन जानकारी दी थी।
तीस्ता के साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले की छानबीन में सबूतों को गढ़ने और फर्जी सबूतों के साथ न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने पर गौर किया जाएगा।
इससे पहले दिन में सीतलवाड़ को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। तीस्ता सीतलवाड़ ने मेडिकल चेकअप के बाद कहा, मेरे हाथ पर एक बड़ा घाव है, यह एटीएस की बदसलूकी के कारण है।


No comments:
Post a Comment