सरधना के हिमालय हॉस्पिटल में16 जून को लगेगा निःशुल्क कैंप 


सरधना (मेरठ) नगर में पाण्डुकशिला रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में16 जून बृहस्पतिवार को हड्डी व जोड़ रोग का निःशुल्क कैम्प लगाया जायेगा यह जानकारी होस्पिटल संचालक डॉ ओमकार सिंह पुंडीर ने दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई हड्डी,जोड़ एवं रीढ रोग से पीडित है तो कैम्प में आकर फायदा उठाए। कैंप में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा निः शुल्क जाँच कराए एवं शिविर का लाभ उठाए । उन्होंने बताया कि  हड्डी,जोड़ व रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉ.आदित्य त्यागी,सभी प्रकार के फ्रैक्चर, हड्डी के इन्फैक्शन, हड्डी के ट्यूमर एवं कैंसर, जोड़ो का घिसाव, कूल्हे व घुटने के जोड़ो का बदलना, जन्मजात टेढ़े हाथ व पैरों का इलाज, रीढ़ के फ्रैक्चर, विकृति सुधार, अंग की लम्बाई बढ़ाना एवं न जुड़ी हड्डियों का ऑपरेशन, घुटने, कूल्हे, कंधे एवं कोहनी के खराब जोड़ को कृत्रिम जोड़ से बदलना दूरबीन द्वारा बिना चीरे के जोड़ के क्षतिग्रस्त भीतरी हिस्से का इलाज करते है उन्होंने बताया कि बच्चों के टेडे एवं मुडे हुए पैरो का प्लास्टर व ऑपरेशन से ईलाज हड्डियों और मांसपेशियों के ट्यूमर एवं कैंसर की सर्जरी कीमोथरेपी से इलाज सभी प्रकार के जोड़ो के दर्द गठिया का इलाज करते है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts