सरधना पालिका बोर्ड़ बैठक में सर्वसम्मति से दस प्रस्ताव हुए पारित 


- विधायक अतुल प्रधान ने कहा नगर की सभी समस्याओं को शीघ्र ही किया जाएगा दूर


- पालिका में लम्बे समय तक अधिशासी अधिकारी के ना होने के चलते आठ माह बाद हुई बोर्ड बैठक 


 - सरधना एसडीएम न्यायिक महेश कुमार दीक्षित की देखरेख में चली बोर्ड बैठक  


- बैठक में लापरवाही बरतने वाले कुछ ठेकेदारों को किया गया बलैक लिस्ट 


- सभासदों ने हर महीने बोर्ड बैठक की मांग की 


सरधना (मेरठ) सोमवार को सरधना नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक आहूत की गयी बोर्ड बैठक लगभग आठ माह बाद हुई जिसका कारण पालिका में अधिशासी अधिकारी का न होना रहा। पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक का संचालन मुख्य लिपिक विपिन शर्मा ने किया। विधायक बनने के बाद पहली बोर्ड बैठक में पहुंचे अतुल प्रधान का चेयर पर्सन सबीला अंसारी व सभासदों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। हाल ही में सरधना पालिका का चार्ज लेने वाले सरधना एसडीएम न्यायिक महेश कुमार दीक्षित की देखरेख में चली बोर्ड बैठक में 10 प्रस्ताव पारित किये गए। सर्प्रथम सर्वसम्मति से गत बैठक की पुष्टि की गयी। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 में आय अंकन 40,22,07,716 रू० व अंकन 40,13,55,000 रू० व्यय के अनुमानित बजट को सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी। उक्त बजट में विकास कार्यों पर अंकन 17.27,50,000 रू० अनुमानित व्यय की भी स्वीकृति हुई। 



            नगर में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक मेला बूढा बाबू, 2022 के आयोजन पर विचार हुआ तथा मेला स्थल मण्डी परिसर में लगाने हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उक्त स्थल पर मेला बूढा बाबू लगाने पर सहमति बनी।  मौ० भूलरिया में पालिका द्वारा निर्मित / निर्माणाधीन दुकानों के आवंटन की कार्यवाही नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र अति शीघ्र कराने हेतु सहमति हुई। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वार्षिक ठेकाजात ठेका मुर्दा मवेशी, ठेका विज्ञापन, ठेका साप्ताहिक पैंठ व ठेका सूअर के मीट की दुकान हेतु नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र अति शीघ्र कराने हेतु सहमति हुई। नगर में तालाबों, सरकारी भूमि आदि को चिन्हित कराते हुए उन्हें खाली कराने हेतु जो भी विधिक प्रक्रिया अपनायी जा सकती है उसको शीघ्र अति शीघ्र अपनाते हुए तालाबों सरकारी भूमियों को खाली कराने पर सहमति बनी।. मौ० भूलरिया में स्थित पालिका की मार्किट का नाम चौधरी चरण सिंह जी के नाम पर रखे जाने हेतु व उक्त मार्किट परिसर में ही चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा लगाने पर सहमति बनी। अम्बेडकर पार्क, गांधीनगर पार्क, अब्दुल हमीद पार्क की नियमित सफाई व साज-सज्जा हेतु आवश्कतानुसार माली व उक्त पार्क में ही ओपन जिम, बच्चों के लिए छोटे झूले लगाने व लाईटों से साज-सज्जा कराने पर सहमति बनी। पालिका द्वारा अनारों वाले दगडे पर निर्माणाधीन कम्युनिटि हाल का नाम डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के नाम पर करने हेतु सहमति बनी।  पालिका द्वारा गरीब, निराश्रित व्यक्तियों के परिवार में हुई मृत्यु की घटना पर मृतक शव को ले जाने हेतु अन्तिम यात्रा वाहन क्रय करने पर सहमति बनी। इस दौरान पालिका सभासदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की साथ ही बोर्ड बैठक प्रतिमाह कराए जाने की मांग भी की गयी। बैठक के दौरान ठेकेदारों की लापरवाही का मुद्दा भी उठाया गया जिसपर लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया गया है। बोर्ड बैठक में पडाव शुल्क का मुद्दा भी उठाया गया जिसपर कुछ सभासद सहमत हुए तो कुछ ने विरोध जताया। 


इस अवसर पर सभासद श्रीमती डिंपल, सुभाष वेद प्रकाश, श्रीमती शाहिदा बेगम, अतुल जैन, साजिद हसन, युसूफ अंसारी, श्रीमती सीमा, श्रीमती पारुल, पंकज टाली, श्रीमती शालू पूरी, रमेश चंद, श्रीमती साईना, शाकिर अंसारी, कमर अंसारी, श्रीमती शाहिदा अंसारी, श्रीमती आसमीन, दिलशाद, आबिद, श्रीमती परवीन अंसारी, फरमान अंसारी, रहीसुद्दीन उर्फ मुन्ना कुरैशी, शाहरुख उर्फ बंटी कुरैशी, अफजाल मालिक, मोहम्मद तारिक हसन, नामित सभासद वीरेंद्र चौधरी, महिपाल बाल्मीकि, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts