सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया क्रान्तिदिवस  

 सरधना (मेरठ)सोमवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में क्रान्ति दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा 9से12 तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थीयों ने स्लोगन, कविता एवं स्पीच देकर आज का दिन क्रान्तिदिवस के रूप में शहीदों एवं उनके बलिदानों को नमन कर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन तैयार कर याद किया साथ ही यह शपथ ली कि हम भी अपने गौरवशाली क्रांतिकारियों की तरह आज की परीस्तिथियों के तहत भारत की आन-बान शान की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में विशेषत कक्षा 9वी  की आराध्या सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से सभी क्रान्तिकारियों के बलिदान की भावना से रूबरू करवाया। 


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डाइरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह,विद्यालय प्रबंधक शाल्विक जैन,प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने सभी क्रान्तिकारियों का स्मरण कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं नेकी और तरक्की की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts