संस्कारवान शिक्षा दे रही विद्या भारती : सीएम योगी

साम्प्रदायिक विभाजन की जड़ों पर प्रहार होना चाहिए

लखनऊ।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीयता से ओतप्रोत संस्कारवान शिक्षा देने का काम विद्या भारती कर रही है। आज देश के अंदर ही नहीं, दुनिया के तमाम देशों में हजारों की संख्या में विद्याभारती के शिक्षा संस्थान वर्तमान पीढ़ी को बिना भेदभाव के शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री गुरुवार को निरालानगर में विद्या भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती का शुभारम्भ 1952 में गोरखपुर में ही हुआ था। गोरखपुर के जिस पहले शिशु मंदिर से विद्या भारती की शुरुआत हुई, वह विद्यालय आज भी राष्ट्रीयता से ओतप्रोत राष्ट्रभक्तों को पैदा करने का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के सैनिकों के शौर्य पराक्रम को पूरी दुनिया स्वीकार करती है। विद्या भारती द्वारा आजादी के अमर बलिदानियों को अपने वीर सैनिकों को सम्मान देने का यह अभिनंदनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के नाम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृतवर्ष के हम साक्षी बन रहे हैं। 15 अगस्त 2022 को अपने आजादी के 75 वर्ष पूरा होगा। हम आने वाली पीढ़ी को यह बताने वाले होंगे कि उस समय क्या संकल्प पूरे देश ने लिया था।
सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को साम्प्रदायिकता की तरफ धकेलने का काम किया। इसलिए साम्प्रदायिक विभाजन की जड़ों पर प्रहार होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts