सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी


रामपुर।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत देर रात अचानक खराब हो गई। इसके बाद उनको तत्काल रामपुर से नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक 73 वर्षीय आजम खां की तबीयत देर रात अचानक खराब हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के साथ ही उनको सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी की शिकायत बाद रामपुर से नई दिल्ली लाया गया। आजम खां के साथ पूर्व मंत्री सरफराज खां के बेटे शाहनवाज खां भी हैं। यहां पर डाक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे है।  
आजम को सांस लेने में परेशानी होने के चलते स्वजन ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आजम खां तीन दिन पहले दिल्ली गए थे। वहां जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। दिल्ली में ही उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें चक्कर आने लगे तो दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चेकअप कराया। शनिवार रात हालत बिगड़ने पर उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts