सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका की कार्रवाई


बलरामपुर।
पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में बेटी और दामाद के साथ चार माह से जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर प्रदेश स्तरीय माफिया पूर्व सांसद के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि चार जनवरी को पूर्व चेयरमैन की हत्या के बाद पूर्व सांसद समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब तक पूर्व सांसद की तुलसीपुर व लखनऊ में स्थित 6.88 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध रिजवान जहीर काफी दिनों से जेल से छूटने का प्रयास कर रहा था। उसके भय से कस्बा तुलसीपुर व आसपास के गांव में लोक शांति व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर रिजवान जहीर पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3 की उपधारा-2 के तहत कार्रवाई की गई है। इनका नाम प्रदेश के गैंगस्टर आरोपितों की टाप टेन सूची में है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts