आधार कार्ड की फोटोकापी के इस्तेमाल संबंधित चेतावनी रद

नई दिल्ली (एजेंसी)। आधार कार्ड की फोटोकापी संबंधित जारी की गई चेतावनी को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई जिसके बाद इसे रविवार को रद कर दिया गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार सिस्टम में पहचान और गोपनीयता की सुरक्षा के पर्याप्त प्रावधान हैं। आधार कार्ड धारक केवल इसे उपयोग और साझा करते समय सामान्य विवेक का प्रयोग करें।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय का स्पष्टीकरण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के बेंगलुरू क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के दो दिन बाद आया है। इसमें लोगों से हर किसी संगठन से अपने आधार की प्रति साझा करने से मना किया गया था। इसके बजाए मास्क आधार कार्ड का उपयोग करने की सलाह दी गई थी। मास्क आधार में आधार नंबर के केवल आखिरी 4 डिजिट ही दिखते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts