ट्रैफिक सिपाही से अभद्रता मामला

- दबोचे गए आरोपी भाजपा कार्यकर्ता
 फूट-फूटकर अफसरों के सामने रोया था सिपाही

उन्नाव।
बीते मंगलवार बीच रोड कार खड़ी कर फल खरीद रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से वाहन हटाने की बात कहने पर ट्रैफिक सिपाही से जमकर अभद्रता हुई थी। सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने सिपाही को इतना बेइज्जत किया कि वह कोतवाली में अफसरों के सामने फूट-फूटकर रोया था। इसके बाद पुलिस ने देररात तीन नामितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश तेज की थी। इसमें गुरुवार को पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया है।
गौरतलब है कि सदर क्षेत्र के गांधी नगर तिराहा पर मंगलवार शाम ट्रैफिक सिपाही माधव तैनात था। वह रोड किनारे कार खड़ी होने और इस जाम में एंबुलेंस फंसने पर कार की नंबर प्लेट की फोटो खींचने लगा। इस पर कार सवारों ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता उससे गालीगलौज कर उससे जमकर अभद्रता की। सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने सिपाही से सबसे अधिक अभद्रता की थी। घटना का किसी ने वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया था। इसके बाद बीच चौराहा पर गालियां देने व अभद्रता करने से आहत सिपाही ने देररात अफसरों के सामने फूट-फूटकर रोकर आपबीती बता देररात कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता रज्जन मिश्रा, संदीप पांडे व पंकज दीक्षित समेत 3-4 अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की।
इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और तीन लोगों को दबाेच लिया गया। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले में तीन नामित आरोपितों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts