पंजाब में जासूसी नेटवर्क का खुलासा

 पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को धरा
आईएसआई से जुड़े आरोपियों के तार
अमृतसर (अरुण खोसला)।
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। खबर है कि गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के भी गिरफ्तार किया है। खास बात है कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और देशद्रोहियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चला रही है। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है।
खुफिया कार्रवाई में राज्य के स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने कोलकाता के रहने वाले जफर रियाज और बिहार के मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि ये दोनों अमृतसर के मीराकोट चौक पर किराए की जगह पर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा ने कहा था, 'मुख्य साजिशकर्ता लखबीर सिंह लांडा है। वह पंजाब के तरण तारण जिले का रहने वाला था। वह गैंगस्टर था और 2017 में कनाडा शिफ्ट हो गया था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह के करीबी हरिंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी था।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts