डिजिटल इंडिया से भारत को विश्व गुरु बनाना है : धर्मेंद्र भारद्वाज
सरधना (मेरठ) सरधना-मेरठ मार्ग पर गांव पौहल्ली के निकट स्थित महावीर एजुकेशनल पार्क में शुक्रवार को महावीर कॉलेज ऑफ लॉ में एलएलबी अंतिम वर्ष के उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत 164 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
मोबाइल फोन वितरण का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज (एमएलसी) संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव सीईओ डॉ0 आशीष बालियान डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव एवं विभागाध्यक्ष आरती सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान करते हुए कहा कि यह योगी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत सभी छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान कर उन्हें इस डिजिटल युग में आगे बढ़ाना है और भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के विजन के अंतर्गत डिजिटल इंडिया के अंतर्गत भारत को विश्व गुरु बनाना है।
इस अवसर पर संस्थान के अभिषेक कोशिक, पवन सिंह , सौरभ भारद्वाज, सौरभ त्यागी, रश्मि इंदौरिया, दीपू कुमार आदि सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment