ग्राम प्रधान पति का पट्टे की भूमि पर टंकी बनवाने का प्रयास,पट्टेदार परेशान
सरधना (मेरठ) सरकार द्वारा दिए गए पट्टे की भूमि पर किया जा रहा मौजूदा प्रधान द्वारा पानी की टंकी लगाने का प्रयास, पट्टेदार पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्रवाई की गुहार। सरधना थाना क्षेत्र के गांव कालंदी निवासी बेदी बाल्मीकि पुत्र मटरु ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में तहसील प्रशासन द्वारा उसे एक पट्टा आवंटित किया गया था जिस पर पूर्ण रूप से वह काबिज है तथा उसने ओबीसी बैंक से ग्रीन कार्ड भी बनवा रखा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अब ग्राम प्रधान पति उसके पट्टे की भूमि पर पानी की टंकी लगवाने के प्रयास कर रहा है जिसके चलते प्रधान पति लेखपाल और कानूनगो से साज़ करके मेरे पट्टे पर खड़ी फसल की नपाई करा कर उस पर पानी की टंकी बनवाने का प्रयास शुरू कर दिया हैं । बताया कि इसी पट्टे पर किसान निधि भी उसके पास आ रही है आरोप है कि राजपूत बहुल गांव होने के कारण उक्त प्रधान और अन्य लोग हमारा उत्पीड़न कर रहै है । उपजिलाधिकारी सूरज पटेल ने तहरीर के आधार पर जांच कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment