सरधना में सर्वसम्मती से किया गया वैश्य युवा मंच का गठन


  पुनीत जिन्दल को अध्यक्ष,मोहित अग्रवाल को बनाया महामंत्री 


सरधना (मेरठ) वैश्य मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक युवा वैश्य मंच के अध्यक्ष पुनीत जिन्दल के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य मंच अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता व संचालन युवा मंच के मोहित अग्रवाल ने किया। बैठक में सर्वसम्मती से वैश्य युवा मंच का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पुनीत जिन्दल, महामन्त्री मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गर्ग, अंकुर गुप्ता, मंयक गोयल, रजत गोयल, मीडिया प्रभारी पीयूष गुप्ता, संगठन मन्त्री रजनीकान्त विश्नोई, कशिश गर्ग, कपिल सिंगल, आशीष विश्नोई, वैभव जिन्दल, हिमांशु गुप्ता, मंत्री- भरत अग्रवाल, पियूष बंसल, मोहित जिन्दल, उज्जवल मित्राल गुना, मोहित गोयल, शिवम बंसल, प्रचार मन्त्री  यश बंसल। इस अवसर पर वैश्य के युवा मंच के अध्यक्ष पुनीत जिन्दल ने कहा कि संगठन का विस्तार शीघ्र किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts