हजारों स्टूडेंट का पेपर छूटा, कैम्पस में हंगामा

मेरठ-चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षा छूटने पर गुरुवार को कैंपस में हंगामा हो गया। विवि द्वारा कार्यक्रम में बदलाव करने और इसकी जानकारी स्टूडेंट को नहीं होने पर कॉलेजों में परीक्षा छूट गयी। स्टूडेंट के अनुसार पूर्व में जारी कार्यक्रम में रेगुलर-प्राइवेट 010 का पेपर 11 से दो बजे की पाली में निर्धारित था। विवि में इसमें बदलाव करते हुए सुबह की पाली में सात से दस बजे कर दिया। स्टूडेंट के अनुसार इसकी सूचना नहीं मिल पाई। गुरुवार को स्टूडेंट कॉलेजों में पेपर देने पहुंचे लेकिन तब तक परीक्षा हो चुकी थी। पेपर छूटने पर स्टूडेंट ने मेरठ कॉलेज और एनएएस में हंगामा कर दिया। इसके बाद स्टूडेंट पैदल चलकर विवि कैंपस पहुंचे। स्टूडेंट ने कैंपस में हंगामा कर दिया। परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार ने स्टूडेंट को दुबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन स्टूडेंट नहीं माने। स्टूडेंट ने मेरठ कॉलेज में शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप भी लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts