गांवों में घूमकर चोरी करते थे एटलस साइकिल,पुलिस ने किए गिरफ्तार

मेरठ। पुलिस ने ऐसे दो साइकिल चोर गिरफ्तार किए हैं जो कि गांव में घूमकर एटलस साइकिल की चोरी किया करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों की खासियत थी कि ये एटलस साइकिल ही चोरी करते थे। इसके अलावा और कुछ नहीं। इन दोनों साइकिल चोर युवकों की दौराला पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। आज दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की साइकिल बरामद की है। दौराला पुलिस के अनुसार गायत्री मोबाइल शॉप कस्बा दौराला के बाहर से एटलस साइकिल चोरी की रिपोर्ट थाना दौराला में लिखाई गई थी। इधर कुछ ग्रामीणों ने भी एटलस साइकिल चोरी की रिपोर्ट थाना दौराला में दर्ज कराई थी। थाना दौराला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो साइकिल चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम सिकन्दर ऋशिवेद पुत्र बिन्देशवर ऋषिवेद निवासी सीसा बाडी बीबी गंज पत्थर घट्टी किशनगंज (बिहार) जबकि दूसरे का नाम बबलू पुत्र समरुद्दीन नि0 ग्राम पत्थलगट्टी थाना दिघलबैक जनपद किशनगंज (बिहार) हाल पता नौकर चन्द्र बोस उर्फ पप्पन पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम मटौर थाना दौराला जनपद मेरठ है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे सिर्फ एटलस की साइकिल ही चोरी करते थे। एटलस साइकिल के दाम अच्छे मिल जाते थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts