सड़क किनारे शराब पीने वालों पर शामत, रात दो बजे तक चला पुलिस का हंटर
मेरठ। सड़क पर शराब पीने वालों पर पुलिस का हंटर रात दो बजे तक चला। पुलिस ने कार में मिनी बार बनाकर शराब पीने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। साथ ही देर रात शराबियों को शराब परोसने वालों को भी पुलिस ने दौड़ाया। एसपी सिटी विनीत भटनागर खुद पुलिस के दस्तों के साथ सड़कों पर उतरे और ऑपरेशन शराबी चलाया। शहर में अलग-अलग जगहों को चिन्हित करके एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। करीब आधा दर्जन शराबियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।एसपी सिटी की निगरानी में मेरठ कैंट, बेगमपुल और गढ़ रोड के क्षेत्र में विशेष रूप से शराबियों की धरपकड़ को अभियान चला। पुलिस के छापे की सूचना से ही हड़कंप मच गया। कैंट इलाके में कार के एसी की ठंडक में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई का हंटर चला दिया। एकाएक पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई कार सवार अपनी कार छोड़कर भागे। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वही कार में शराब परोसने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है।
पुलिस के आने की सूचना पर ही देर रात खुली शराब की दुकानों के शटर गिरने लगे। पुलिस की टीमों ने वहां पहुंचकर शटर उठाकर चैकिंग अभियान चलाया।


No comments:
Post a Comment