आंतकवादी  विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन


मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय, में  प्राचार्या प्रो. अनीता राठी की अध्यक्षता में डा. स्वर्णा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या द्वारा छात्राओं को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डालकर किया गया। उन्होंने बताया कि 21 मई के दिन ही भारत के सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गयी थी। हत्या के बाद से ही भारत में प्रत्येक वर्ष यह दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद, लोगों और राष्ट्र पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा सभी हितधारकों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग और समन्वय के महत्व को प्रतिबिंबित करना है। कार्यक्रम का संचालन व संयोजक डा. स्वर्णा ने किया। कार्यक्रम में डा. ममता, डा. अंजू गुप्ता, यशिका तथा लगभग 80 छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts