मेरठ के बॉक्सरों ने बेंगलुरु की बेल्लारी में जीते कांस्य पदक

मेरठ। कर्नाटक के बेंगलुरु के बेल्लारी जिले में 20 से 26 मई को समाप्त हुई सब जूनियर बालक नेशनल  बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरठ के धनी चौहान और विशु राजतुन  कांस्य पदक हासिल कर मेरठ ही नहीं वरन यूपी की लाज रखी है। 

 आरएसओ जीडी बारीकी ने बताया बेल्लारी में सम्पन्न हुई सब जूनियर नेशनल बालक बाक्सिग प्रतियोगिता में देश भर के बॅाक्सरों ने प्रतिभाग किया। पदक जीतने पर जिला बॉक्सिंग एसो. के पदाधिकारियों ने बॉक्सरों को बधाई दीहै। 

यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए मेरठ के बॉक्सर धनी चौहान ने 55 से 58 किलो वर्ग में तीन फाइट लडते हुए हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा, मध्य प्रदेश के बॉक्सरों को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल  मेंं वह एसएससीबी सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के बॉक्सर से हार गये।  विशू राजतून ने 67 से 70 किलो वर्ग में उड़ीसा व तमिलनाडु के बॉक्सरों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वह पंजाब के बॉक्सर से हार कर कांस्य पदक  हासिल कर पाए। बॉक्सिग कोच भूपेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी पवन भार्गव,अध्यक्ष अजय त्यागी ने पदक जीतने पर दोनो बॉक्सरों को बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts