असिस्टेंट प्रोफेसर पर नंबर बढ़ाने के नाम पर यौन शोषण का आरोप, धरने पर बैठे छात्र

मेरठ। जिले के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर कुछ छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आंतरिक परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रों का यौन शोषण किया है। पिछले चार साल में कई छात्रों के साथ ऐसा हुआ है।
आरोप है कि आवाज उठाने वाले छात्रों का कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। छात्रों ने आज बुधवार को दोपहर विवि गेट पर धरना दिया।  छात्रों ने चेतावनी दी कि इस मामले में कुछ छात्र कृषि विवि के अधिकारियों से मिले।
उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर पर वार्डन का भी एडिशनल चार्ज है। वह जबरन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में घुस आते थे और छात्रों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। विरोध करने पर आंतरिक परीक्षा में अंक कम करने की धमकी दी जाती थी।
उन्होंने बताया कि एक छात्र ने इस उत्पीड़न का खुलासा किया तो अन्य छात्र भी एकजुट हुए। उन्होंने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित करने और उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने कार्रवाई होने तक कृषि विवि के गेट पर धरना देने की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts