पत्नी नहीं बनी मां तो प्रेमिका के साथ फरार हुआ पति
मेरठ। शादी के चार साल बाद भी जब पत्नी गर्भवती नहीं हुई तो दंपती के बीच कलह रहने लगा, गुरुवार सुबह पति अपनी पत्नी को बांझ बताकर प्रेमिका के साथ फरार हो गया, महिला ने आसपास के क्षेत्र में पति और उसकी प्रेमिका की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी रेनू की शादी चार साल पहले क्षेत्र में रहने वाले आकाश से हुई थी। आकाश का साइबर कैफे है। शादी के चार साल बीत जाने के बाद भी रेनू स्वास्थ्य समस्या की वजह से गर्भवती नहीं हो सकी, दंपती ने उपचार भी कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिस वजह से दंपती में कलह रहने लगा। इसी बीच आकाश की मुलाकात भावनपुर के जलालाबाद निवासी युवती से हो गई। आकाश अपनी पत्नी रेनू को बांझ बोलकर प्रेमिका के साथ फरार हो गया। एसपी चंद्रकांत मीणा ने टीपी नगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts