आजम खां की पत्नी और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट


रामपुर।
सपा विधायक आजम खां के परिवार पर बुधवार को एक साथ कई मुश्किलें सामने आ गईं। पहले तो लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आजम पर शिकंजा कसते हुए उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा। इसके बाद दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनवाई पर न आने पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए विधायक अब्दुल्ला और उनकी मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। अदालत ने अब 16 मई की तारीख सुनवाई के लिए तय की है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शहर विधायक आजम खां और उनके परिवार के खिलाफ अब्दुल्ला के प्रमाण पत्रों से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें आरोप है कि अब्दुल्ला के अलग-अलग जन्मतिथि के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दाे पैन कार्ड बनाए गए हैं। जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम के अलावा उनकी पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आरोपित हैं, जबकि पैनकार्ड मामले में पिता-पुत्र नामजद हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts