टेंट डीलरों ने उठाई एकजुट होने की मांग,विजय उप्र के नए अध्यक्ष घोषित
मेरठ। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड की एक विशेष बैठक का आयोजन वसंत कुंज स्थित मुख्य कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता एआईटीडीडब्ल्यूओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर ने किया। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारियों की समिति का कार्यकाल पूरा होने पर आज मौजूद एआईटीडीडब्ल्यूओ की गवर्निंग बॉडी के सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों के विचार विमर्श के उपरांत राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर ने सर्वसम्मति से हुए निर्णय पर मोहर लगाते हुए लखनऊ के विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष घोषित किया। उत्तर प्रदेश में टेंट व्यवसाइयों की आवाज को मजबूत करने के लिए, व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए, प्रदेश के सभी जिलों में समन्वय स्थापित करने के लिए यह निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय महामंत्री ने मौजूद सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को ई-वे बिल,जीएसटी तथा एमएसएमई में पंजीकरण के लिए बारीकियों के साथ समझाया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रदेशों में जाकर प्रत्येक जिले में व्यवसाइयों को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें। सरकार की नीतियों को फैलाने के लिए हर संभव कोशिश करें। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० के चेयरमैन अनिल कुमार आजाद, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर , एसएस शास्त्री, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,ठरकेन्द्रा जैन, नरेश रॉबिंसन, राम नाथ , मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, तन्वी, मुकेश चंद यादव, अजय गर्ग,कृष्ण कुमार,सुरेंद्र यादव,उदय मेहरोत्रा, रितिक जयसवाल, जेके वर्मा, अशोक सोनी, देवेश पांडे, श्याम चौरसिया, महेश शर्मा, अमित सिंह, अभिनव शर्मा, विनय चौधरी, संजय, विजेंद्र मोहन, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment