मेरठ के सफाई कर्मी की दिल्ली में चाकू से गर्दन रेतकर हत्या


मेरठ। जिले के कस्बा किठौर से दिल्ली बड़े साले की तेरहवीं में शामिल होने गए सफाईकर्मी की शराब के नशे में उत्तेजित छोटे साले के बेटे ने चाकुओं से गोदकर गर्दन रेतकर हत्या कर दी। रिश्तेदार लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सूचना पर परिजन के साथ चेयरपर्सन पति और दर्जनों लोगों के साथ दिल्ली पहुंच गए और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।
शाहजहांपुर निवासी विजय पुत्र बाबू नगर पंचायत में सफाई कर्मी था। गुरुवार सुबह वह पत्नी सूरजवती को साथ लेकर अपने बड़े साले सुभाष की तेरहवीं में ग्राम कोटला थाना पांडवनगर पूर्वी दिल्ली गया था। बताया गया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम करीब छह बजे विजय और उसके साले का बेटा आकाश पुत्र जाहर सिंह  शराब पीने बैठ गए। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर नशे में उत्तेजित आकाश ने अपने फूफा के शरीर पर धारदार हथियार से न सिर्फ ताबड़तोड़ वार किए बल्कि गर्दन भी रेत दी। इस सनसनीखेज वारदात से परिवार में अफरा तफरी मच गई।
रिश्तेदार विजय को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की हत्या की सूचना पर शाहजहांपुर में परिवार में कोहराम मच गया। गमजदा परिजन के साथ चेयरपर्सन पति तबारक उल्ला और दर्जनों लोग दिल्ली पहुंचे और मृतक की पत्नी से नामजद तहरीर दिलवाते हुए पांडव नगर थाना पूर्वी दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई। शाहजहांपुर वासियों की मांग पर पुलिस ने हत्यारोपी आकाश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। वहीं सफाईकर्मी विजय की हत्या के बाद शुक्रवार को शाहजहांपुर के सफाई कर्मी कार्य विरत रहे। जिसके चलते कस्बे में गंदगी पसरी रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts