आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने का मामला
- आगजनी में 46 गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
अमलापुरम (एजेंसी)।
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में पुलिस ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के सिलसिले में 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है। बीते दिन हुई इस हिंसा में एक मंत्री और विधायक के घरों में आग लगा दी गई थी। कोनसीमा जिले का नाम बदलकर डा. बी.आर. अंबेडकर कोनसीमा जिला करने के प्रस्ताव को लेकर यह हिंसा भड़की थी।
बता दें कि जिला मुख्यालय अमलापुरम जिले का नाम बदलने का विरोध करने के लिए मंगलवार को कोनसीमा साधना समिति (केएसएस) द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर हिंसा की, पुलिस पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts