आरटीपी ग्लोबल द्वारा फंडिंग से होम कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन एप कोलो ने जुटाए 31 करोड़ रुपए

मेरठ : भारत की प्रमुख होम कंटेंट-कम्युनिटी कोलो ने घोषणा की है कि उसने ग्लोबल वीसी फर्म आरटीपी ग्लोबल और मौजूदा निवेशक बैटर कैपिटल से 31 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नया निवेश कंपनी के निरंतर विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा, इसके साथ कंज्यूमर साइड प्रोडक्ट ऑफ रिंग को बढ़ाकर पूरे भारत मे अपनी उपस्थिति को बढ़ाएगा। इसमें कंटेंट रिकमेंडेशन इंजन, द कम्युनिटी ऑफ रिंग, डीजिटल पोर्टफोलियो और प्रोफेशनल्स के लिए टूल्स आदि शामिल है।

इस अवसर पर कोलो के को-फाउंडर प्रणव गर्ग ने कहा ,कि “अधिकांश भारतीयों के लिए होम कंस्ट्रक्शन जीवन भर की एक बार की योजना है, जो कि हर साल भारी इन्वेस्टमेंट माँगता है। इसलिए कोलो के माध्यम से, हम टेक्नोलॉजी आधारित समाधानों का निर्माण करना चाहते थे,जोकि इसे बनाने के दैरान आने वाली परेशानी और दर्दनाक अनुभव को बेहतर तरीके से सुव्यवस्थित कर सके। इसके अलावा हमारे मोबाइल-फर्स्ट सॉल्यूशन के माध्यम से हम होमओनर्स तक सूचना पहुंच को आसान बनाने में मदद करते हैं साथ ही प्रोफेशनल्स के विज़न को वास्तविक बनाने में हमेशा सपोर्ट करते हैं",

No comments:

Post a Comment

Popular Posts