अकाली नेता मजीठिया ने जताया जेल में जान का खतरा

 कोर्ट में दरख्वास्त देकर बैरक बदलने की अपील

पटियाला (अरुण खोसला)। ड्रग मामले में फंसे पंजाब की पटियाला जेल में बंद अकाली सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने आप को जान का खतरा बताते हुए मोहाली की अदालत में एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपनी बैरक शिफ्ट करने की अदालत से अपील की है।
 बताया यह भी जा रहा है कि मजीठिया ने अपनी शिकायत में पटियाला जेल में बंद गैंगस्टरों का हवाला भी दिया है। बता दें कि ड्रग मामले में फंसे बिक्रम मजीठिया इस वक्त पटियाला जेल में बंद हैं। और उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मोहाली कोर्ट में सुनवाई हो रही है। मजीठिया ने ड्रग केस खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से में याचिका भी दायर की है, जिसकी सुनवाई इसी महीने होनी है।
इससे पहले पटियाला जेल के जेलर को बदलने को लेकर भी बवाल हो चुका है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जेल का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने जेलर शिवराज सिंह को बदल कर सुच्चा सिंह को जेलर तैनात कर दिया। सुच्चा सिंह की कुछ दिन पहले ही सुखबीर बादल के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थी। जिसको देखते हुए विरोधियों ने कई सवाल खड़े किए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts