श्रीलंका ने कई देशों में बंद किए अपने दूतावास

कोलंबो (एजेंसी)।
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। राजधानी कोलंबो समेत कई शहरों में आपातकाल घोषित किया जा चुका है। इस बीच, श्रीलंका ने अपने कई देशों में दूतावासों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका ने नार्वे की राजधानी ओस्लों और इराक की राजधानी बगदाद में अपने दूतावास को बंद किया है। इसके साथ ही श्रीलंकाई सरकार ने आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में भी अपने वाणिज्य दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
इससे पहले दिन में राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे के सत्तारूढ़ गठबंधन ने मंगलवार को संसद में अपना बहुमत खो दिया, जब कम से कम 41 सांसदों ने आर्थिक संकट पर बढ़ती अशांति के बीच गठबंधन से बाहर हो गए।
बता दें कि कोलंबो में संसद के बाहर सरकार और विशेष रूप से राजपक्षे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका रिकार्ड महंगाई और बिजली कटौती के साथ-साथ भोजन, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजों की कमी का सामना कर रहा है। श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के आयात के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं। यह गंभीर रूप से कर्ज में डूबा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts