शौच गई किशोरी का खेत में मिला शव

हरदोई।
शौच गई किशोरी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। किशोरी मंगलवार की सुबह ही घर से निकली थी। जहां पर शव मिला, उसके पास ही एक बंद मकान में खून के निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि वहीं पर उसके ऊपर हमला किया गया। फारेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि मृतका के स्वजन से जानकारी लेकर पूरी जांच की जा रही है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मगराहा के मजरा मल्लहनपुरवा निवासी रामलाल की पुत्री सुरफी मंगलवार की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, काफी समय बीत गया वह लौटकर नहीं आई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरु की। कुछ दूरी पर एक खेत में किनारे पर उसका शव मिला। उसके सिर पर चोट का निशान था। कपड़े भी कुछ अस्त व्यस्त थे।
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार जहां पर शव मिला है वहां पर गांव के ही रामचंद्र का मकान है, जिसमें कोई रहता नहीं है और मकान बंद है। वहीं पर खून के निशान और एक नग भी मिला है। किशोरी की गांव के ही राजू नामक युवक के साथ नजदीकी थी, कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था, जिसमें राजू ने उसके डंडा मार दिया था। हालांकि मामला निपट गया था।
बताते हैं कि सोमवार को कन्नौज से कुछ लोग शादी के लिए उसे देखने आए थे, जिसके बाद यह घटना हो गई। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts