क्षय रोगियों को पोषाहार बांटा


मेरठ,4 अप्रैल 2022।जनपद में विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी अधिकारियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने क्षय रोगियों को गोद लिया है। यह संगठन समय-समय पर क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित करते हैं, इसी क्रम में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सभागार में रोटरी क्लब की ओर सेक्षयरोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी अपनी तरफ से पांच मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषाहारदिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी  अखिलेश मोहन ने बताया-प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन  के आह्वान पर चलाई गई मुहिम के तहत क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें स्वेच्छा से प्रोटीन युक्त पोषाहार देने की अपील की गई। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कई संगठनों ने पहल की है, इसमें रोटरी क्लब मेरठ ने 100,ऑर्थो एसोसिएशन ने 46,  आईएपी पीडिया एसोसिएशन ने 40, आईएमई ने 60, वाह औषधि निरीक्षक एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 194 क्षय रोगियों को गोद लिया है। यह सभी संस्था जब तक क्षय मरीजों का इलाज चलेगा तब तक उनको प्रोटीन युक्त पोषाहार की व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगी।
इस अवसर पर निजी क्षेत्र के चिकित्सक एसोसिएशन आईएमए, पीडिया एसोसिएशन, ऑर्थो एसोसिएशन, ईएनटी एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन, फिजीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव एवं औषधि निरीक्षक व केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के साथ एक बैठक कर क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक नेहा  सक्सेना, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम, जिला एसटीएस अजय कुमार, जिला बीसी टेक्नीशियन अंजू गुप्ता,क्षय एचवी नदीम, विनीत व राजबाला एसटीएस मौजूद रहे। रोटरी क्लब से पूर्व गवर्नर मनीष शारदा व आशीष ने क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया। कार्यक्रम में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम क्षयरोग के खिलाफ कलंक श्मन की शपथ दिलायी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts