हादसे में बंदर की मौत साथियों ने बोला हमला, तीन घंटे बाद पालिका टीम ने पाया काबू
मवाना। कस्बे के चैहान चैक पर सडक दुर्घटना में एक बंदर की मौके के बाद गुस्साए बंदरों ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने बंदर को रास्ते से हटाकर दबवा दिया। उसके बाद मामला शांत हुआ।
मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित चैहान चैक पर रविवार सुबह बंदर सड़क पार कर रहे थे। इस बीच एक बंदर गाड़ी की चपेट में आ गया, और उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद बंदरों का झुंड सड़क पर एकत्रित हो गया। वो मृत बंदर को घेरकर सड़क पर ही बैठ गए। ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों ने बंदरों को सड़क से हटाना चाहा, लेकिन वे काटने के लिए दौड़ पड़े। फिर बंदरों का समूह मृत बंदर को वहीं स्थित भाजपा नेता निपुण के आवास पर ऊपर ले गया। जिसके बाद नगर पालिका के ईओ सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम को बुलाया गया, और काफी मुश्किल के बाद बंदरों के बीच से मृतक बंदर को ले लिया गया। उसके बाद नगरपालिका टीम द्वारा बंदर को दफना दिया गया। तब तक तीन घंटे हो चुके था। इसके बाद ही यातायात बहाल हो सका।


No comments:
Post a Comment