पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

सरधना। शनिवार को नॉनवेज के शक में हिंदू संगठनों द्वारा होटल और ठेली में तोड़फोड़ करने के मामले को लेकर पुलिस ने दूसरे दिन सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पैरा मिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सीओ सरधना आरपी शाही ने कहा कि नगर का माहौल किसी भी सूरत में खराब करने नहीं दिया जाएगा। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी लोग भाई चारे के साथ मिलकर शांति के साथ त्यौहार मनाएं।
गौरतलब है कि शनिवार से नवरात्रे शुरू हो गए हैं जिसके चलते नगर में मीट और उसे निमृत सभी सामान की बिक्री प्रतिबंधित है। शनिवार को दोपहर के समय कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पुलिस चैकी के निकट जायका रेस्टोरेंट व एक ठेली वाले के साथ मारपीट कर दी थी। जिसके चलते नगर का माहौल बिगड़ते बिगड़ते बचा था। इस संबंध में होटल मालिक व ठेली वाले ने हमला करने वालों में 10 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को नगर में पैरा मिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च किया। सीओ सरधना आरपी शाही व थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च थाने के सामने से शुरू किया। जो नगर के तहसील रोड, बिनोली रोड, रामलीला रोड, राम तलैया मंदिर, अशोक स्तंभ, कबाड़ी बाजार, बेलदारान, गंज बाजार आदि से होकर गुजरा। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी दी कि किसी को भी नगर का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts