खाली प्लाट को लेकर दो पक्षों में संघर्ष


मेरठ। मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में रविवार रात एक खाली प्लॉट में पानी जाने का विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। बाद में एक दूसरे पर चाकू से हमला किया गया। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

   लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन निवासी एजाज के मकान के बगल में एक प्लॉट खाली पड़ा हुआ है। इसी खाली पड़े प्लॉट में पड़ोसी शारिक के मकान का पानी जाता है। जहां एजाज ने पानी जाने का विरोध किया। इसी पर दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर पहले लाठी-डंडे चले और फिर चाकू से हमला किया गया। आरोपी शारिक पक्ष के लोगों ने एजाज के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। जहां पीड़ित पक्ष के लोगों ने भी बचाव में छत पर चढ़कर पथराव कर दिया। पीड़ित पक्ष से एजाज और दूसरे पक्ष से शाहरुख और साकिब के साथ ही एक अन्य घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts