अवैध कमेले पर छापा, भारी मात्रा में मांस बरामद
मेरठ। लिसाडी गेट क्षेत्र के घंटा वाली गली में गोकशी के शक में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन को दबोच लिया। मौके से मिले मांस व अवशेष के अलावा पशुओं को काटने के औजार बरामद हुए। पुलिस इन सभी को थाने ले आई। इसके चलते क्षेत्र में काफी समय तक अफरा तफरी मची रही।
शहर में इस वक्त पशुओं के कटान के लिए कोई कमेला नहीं कट रहा है। मीट की दुकान करने वालों को एक निर्धारित मात्रा में मीट कटाने की अनुमति है। इसके बावजूद लोग अवैध तरीके से घरों में ही पशुओं का कटान करते रहते हैं। अधिकांश कटान सेटिंग से होता है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र इसका बड़ा केंद्र हैं। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पिलोखड़ी चैकी की पुलिस को सूचना मिली कि श्याम नगर के घंटा वाली गली में पशुओं का कटान हो रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने नदीम पुत्र यूनुस कुरैशी उर्फ बादल के मकान के पास दो मकानों में मिनी कमेला बना रखा है, जिसमें लगातार गोकशी तक की जा रही है। सूचना पर तुरंत चैकी इंचार्ज ने चार सिपाहियों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी की, तो वहां भारी मात्रा में मीट बरामद किया गया।
बताया गया है कि छापा पड़ते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। भागे वक्त तीन लोगों को दबोच लिया गया। मौके से मिले मांस और कटान में काम आने वाले औजारों को पुलिस ठेलों पर लदवाकर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि मांस को जांच के लिए भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment