सेंट जेवियर्स में मनाया गया विदाई समारोह
सरधना (मेरठ) सोमवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसके अन्तर्गत वैस्टर्न डांस, गायन एवं कविताओं को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ छात्र छात्राओं को विभिन्न टाईटल्स द्वारा नवाजा गया जैसे मिस्टर जेवियर्स अंश पुष्पक, मिस जेवियर्स आस्था तालियान, मिस्टर फेयरवेल समीर, मिस फेयरवेल उरूज़, बेस्ट स्पोट ब्वाय अदनान व स्पोर्ट गर्ल शाल्वी, मिस एकेडमिक वृंदा बंसल व मिस्टर जीनियस वंश गुप्ता को चुना गया। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह व प्रबंधक शाल्विक जैन ने अपने भाषण द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने व नई ऊंचाईयों को छूने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व परीक्षा उपयोगी टिप्स दिये।
No comments:
Post a Comment