नक्सलियों के हमले में चार जवान घायल

देर रात पुलिस कैंप पर बरसाई गोलियां
बीजापुर/छत्तीसगढ़ (एजेंसी)।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक पुलिस कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों के इस हमले में पुलिस के चार जवान घायल हो गए हैं।
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने हमले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुतरु पुलिस थाना इलाके में नक्सलियों ने जाइगुर कैंप को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि ये हमला रविवार रात हुआ है। आईजी ने आगे बताया कि हमले में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो जवानों की गंभीर हालत के चलते उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल लाया गया है।
चार घायलों में से तीन जिला पुलिस बल बीजापुर के हैं जबकि एक जवान चौथी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts