सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-------
पुराने सरकारी अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए उज्जीवन बैंक ने की पहल
सरधना (मेरठ) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा जीर्ण शीर्ण पड़े पुराने पीएससी के कमरों का जीर्णोद्धार किया गया । बैंक द्वारा वहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक संबंधी सभी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका की अध्यक्षा सबीला अंसारी, पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी, सीएचसी प्रभारी सचिन कुमार सपा नेता ललित गुर्जर ने संयुक्त रूप से किया। बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र चौधरी शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ तथा माइक्रो बैंक के प्रबंधक एवं प उप प्रबंधक अफजल खान मनीष अग्रवाल और बैंक कर्मचारी पंकज कुमार सचिन शर्मा आंचल अरुण शुभम आदि लोग उपस्थित रहे । पालिका अध्यक्षा सबीला अंसारी ने बैंक इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि उज्जीवन का यह सराहनीय कदम है जिस से डॉक्टर एवं जनता दोनों को ही इसका लाभ मिलेगा । सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार ने बैंक को बधाई देते हुए समस्त कर्मचारियों के कार्य की सराहना की । अमरदीप विक्रम त्यागी, गौरव त्यागी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment