किसी भी सूरत में भाई चारे को पलीता नहीं लगाने देंगे - गुलाम मोहम्मद 
हमलावरों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर रालोद विधायक ने जताई नाराजगी 
उच्चाधिकारियों से मिलने की बात कही 
हिन्दू संगठनो से जुड़े कार्यक्रताओं ने तीन दिन पहले होटल मालिक पर किया था हमला 
तीन दिन बीतने पर भी पुलिस नहीं कर सकी हमलावरों को गिरफ्तार 
सरधना (मेरठ) नगर में नानवेज की बिक्री के शक में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्धारा बस स्टैंड पुलिस चौकी के निकट एक दुकान और ठेली पर सोयाबीन की बिरयानी बेचने वाले दुकानदारों के साथ मारपीट करने के मामले मे तीन दिन बीतने पर पुलिस द्धारा किसी की गिरफ़्तारी नहीं किए जाने पर सपा रालोद से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ लोगों में पुलिस के प्रति नाराज सामने आई है ।  सरधना पहुंचे सिवाल ख़ास के रालोद विधायक व रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने भी मिडिया के समक्ष इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने बताया की इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल उच्चाधिकारियों से बात करेगा। उन्होंने बताया की वह किसी भी सूरत में भाई चारे को पलीता लगाने वाले लोगों के मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे। 
    गौरतलब है कि बीते शनिवार से नवरात्रे शुरू हो हुए हैं। जिसके चलते सरधना नगर में मीट और इससे निर्मित सभी सामान की बिक्री प्रतिबंधित है। शनिवार  दोपहर के समय हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पुलिस चौकी बस स्टैंड के निकट पहुंचे, जहां जायका रेस्टोरेंट और एक ठेली वाले की सोयाबीन से बनी बिरयानी समेत तमाम खाने का सामान बिखेरते हुए मारपीट की थी आरोप है की मारपीट करने वालों ने उनके गल्ले की रकम भी लूट ली थी । 
 इस संबंध में नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी मौहम्मद जाहिद पुत्र ताजूदीन और साजिद पुत्र श्री हाजी शाहिद निवासी मौहल्ला शेखान की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया था। तहरीर में बताया गया था कि सचिन खटीक पुत्र सोमपाल निवासी गढ़ी खटीकान,  मोहित ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, आशीष पुत्र भरत सिंह निवासी पुलिस चौकी चमारान, विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, ऋषभ जैन पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, दीपक विश्वकर्मा पुत्र भोपाल निवासी गुजरान गेट, योगेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, अजय सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, व लगभग 20 अज्ञात युवक लाठी डंडे व धारदार हथियारों के साथ इकटठा होकर आए। तथा आते ही उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए उनकी दुकान का सामान और ठेली पलट दी। जिससे उनका सारा सामान सड़क पर बिखर गया। दुकानदारी के करीब पांच-पांच हजार रुपये भी लूट लिए। साथ ही उनको गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान भी मौके पर आई थी और अधिकारीयों से वार्ता करके आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मंगलवार को सरधना में पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी के आवास पर पहुंचे रालोद के सिवाल ख़ास विधायक गुलाम मोहम्मद, व रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने मिडिया कर्मियों से बात करते हुए इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा की कुछ गुंडे नगर व क्षेत्र का माहौल ख़राब करके भाईचारे को पलीता लगाने का प्रयास कर रहे है जिन्हे भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। हम उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष काम करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना चाहिए। वह इस संबंध में आलाधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने ने सभी से प्रेमभाव के साथ रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ने एमएलसी के चुनाव में अपने प्रत्याशी सुनील रोहटा को भारी मतों से जिताने की अपील भी की। इस अवसर पर निज़ाम अंसारी सपा नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष मंजूर मालिक शावेज अंसारी, शाबाज खान जियाउर्रहमान खान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts