सरधना में सफाई कर्मियों ने पालिका अध्यक्ष को सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र
सरधना (मेरठ) उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने समस्त सफाई कर्मियों की लम्बिंत पड़ी मांगों के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सरधना नगर पालिका अध्यक्ष / प्रभारी अधिशासी अधिकारी ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी, सरधना को सौंपा। जिसमे बताया गया कि गत माह पूर्व संगठन द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांग पत्र सम्बन्धित विभाग में दिया गया जिस पर आज तक किसी तरह की सुनवायी नहीं की गयी है। सफाया कर्मियों ने समस्त सफाई कर्मचारियों का वेतन माह के प्रथम सप्ताह मे दिलाया जाने की मांग के अलावा । शासनादेश के अन्तर्गत अप्रैल माह 2022 आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल माह से ही लागू किया जायें। आउट सोर्सिग सफाई कर्मी नरेन्द्र कुमार, सुभाष, गगन, शिवम को तत्काल सेवा में पुनः लिया जाये। नगर में सफाई व्यवस्था हेतु उपकरण जो कि लम्बे समय से नहीं दिये गये जल्द ही उच्च गुणवत्ता के उपकरण दिये जायें। सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेशन व संशोधन का पैसा एक मुस्त जल्द दिलाया जाये। स्थायी / सविंदा सफाई कर्मियों की ठंडी एवं गर्म वर्दी दिलायी जाये जोकि लम्बे समय से नहीं दिलायी गयी है। सविंदा सफाई कर्मचारियों माह जुलाई 2021 का 1750 व 196 प्रतिशत का एरियल माह अप्रैल के वेतन में जोड़ कर दिलाया जाये। सफाई कर्मचारियों के ई०पी०एफ० से सम्बन्धित किसी भी समय का समाधान जल्द कराया जाये। आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का इ०एस०आई० कार्ड भी बनवाया जायें। सविंदा सफाई कर्मचारियों का 21650रूपयें एक वर्ष का पी०एफ० के नाम से सैन्ट्रल बैंक में डाला गया था वह ब्याज सहित इ०पी०एफ० खाते मे स्थानन्तिरित किया जावे। शासनादेश के अन्तर्गत महिला सफाई कर्मचारियों की सुबह 5:00 बजे हाजरी लगाये जाने के तुगलकी फरमान को समाप्त किया जायें। समंठन को नगर पालिका में एक कार्यालय दिलाया जायें। ज्ञापन में जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की गयी । साथ ही चेतावनी भी दी गयी यदि उनकी समस्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो ऐसी दशा में संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन व हडताल के लिये बाध्य होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष गौतम सिंह टांक महामंत्री संजय सिंह ढिगान प्रेम बाबू, रवि टांक, मंडल महामंत्री मोहनवीर बाल्मीकि, अरुण मास्टर, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment