एनसीसी के छात्रों के द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली
Meerut-शोभित विश्वविद्यालय में आज पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी के छात्रों के द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। दुनिया में हर किसी को जीवन के लिए पानी की आवश्यकता होती है और इसलिए पानी के संरक्षण की आवश्यकता है।इस रैली को शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय राणा ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस रैली के दौरान एनसीसी के छात्रों के द्वारा लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने सभी लोगों से जल को नष्ट ना करना एवं जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सब लोगों को जल को सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए । एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण के पोस्टर को हाथों में लेकर साक्षरता रैली निकाली गईं। इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार एवं एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर शिवांगी त्यागी, अंडर ऑफिसर अर्जुन तोमर आदि छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment