मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला
मेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला। उन्हें एक ज्ञापन देते हुए सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं के निदान की मांग की गई।
अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल और महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि मेरठ बुनियन ट्रेडर्स एसोसिएशन मेरठ के प्रमुख एवं प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की एक रजिस्टर्ड एवं विख्यात संस्था है। मेरठ का सर्राफा कारोबार न केवल भारतवर्ष अपितु विदेश में भी अपनी हस्तशिल्प स्वर्ण कारीगरी के लिए पहचाना जाता है। हमारे यहां निर्मित आभूषण देश-विदेश की ज्वैलरी एग्जीबिशन में अत्यंत सराहना पाते हैं। क्योंकि हम एक कीमती धातु के व्यापार में संलग्न है, जिसके कारण हमें सुरक्षा की दृष्टि से अपना कार्य बहुत ही सावधानी पूर्वक करना होता है।एसोसिएशन की एक प्रमुख मांग शहर घंटाघर क्षेत्र में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की सदैव रही है। पार्किंग स्थल की प्रतिदिन तीन टाइम सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग स्थल पर पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था लगाकर की जाए। यदि न्यूनतम शुल्क आवश्यक हो तो उसके साथ भी की जा सकती है। पार्किंग स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र को अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाए। पार्किंग स्थल पर एक स्तरीय एवं आधुनिकतम सुविधाओं युक्त लेडीज टॉयलेट व यूरिनल की व्यवस्था निगम द्वारा की जाए। पार्किंग स्थल पर स्वर्ण नगरी मेरठ में आपका हार्दिक अभिनंदन है इस तरह का फ्लैक्स लगवाया जाना चाहिए। पार्किंग स्थल अवांछनीय तत्वों का अड्डा बना रहता है जिससे हमारे ज्वैलर्स की सुरक्षा संदिग्ध रहती है। इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन में नगर निगम द्वारा रिपोर्ट करा कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। हमारी पूर्व समय से चली आ रही मल्टी लेवल पार्किंग की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिए जाने की अपेक्षा भी की गई।
रैपिड ट्रेन शुरू होने के बाद शहर घंटाघर क्षेत्र में व्यापार हेतु बाहरी क्षेत्रों से लोगों का आवागमन बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नजदीकी रैपिड ध् मैट्रो स्टेशन से घंटाघर तक भूमिगत पैदल पथ विकसित किए जाने की तीव्र आवश्यकता है। कृपया इस पर संज्ञान लेते हुए आगामी मीटिंग में इस बिंदु को भी शामिल किया जाए। पार्किंग शुल्क को न्यूनतम दरों पर निर्धारित किया जाए। इस पार्किंग स्थल से होने वाली आय को इसके सौंदर्यीकरण में प्रयुक्त किया जाए। वाहनों की सुरक्षा हेतु धूप, बरसात आदि से बचाव हेतु टीन शेड का निर्माण पार्किंग स्थल पर किया जाए
No comments:
Post a Comment