यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने दागी मिसाइलें

लवीव (एजेंसी)।
शनिवार सुबह रूस की मिसाइलों ने सेंट्रल यूक्रेन के दो शहरों पर हमले किए। इन हमलों में आवासीय भवनों व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर  को नुकसान पहुंचा है।
यह जानकारी पोल्तावा इलाके के प्रमुख ने दी। अपने आनलाइन पोस्ट में दमित्री ल्यूनिन ने लिखा, 'एक मिसाइल यहां के एक बिल्डिंग में अटक गया। आज सुबह  शहर में अनेकों हमले हुए।'
उन्होंने आगे बताया कि कम से कम चार मिसाइल दागे गए थे जिससे पोल्तावा के दो इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गए।  वहीं क्रेमेनचक के औद्योगिक इकाइयों पर तीन हवाई हमले हुए। पोल्तावा इलाके की राजधानी पोल्तावा सिटी है जो कीव के पूर्व में है और इस इलाके के बड़े शहरों में से एक क्रेमेनचक है। फिलहाल इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts