पूर्व मंत्री हाजी याकूब के दामाद की हार्ट अटैक से मौत
पुलिस ने फैक्टरी में मारा था छापा, पकड़ा गया था पांच करोड़ का मीटमेरठ।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के दामाद शादाब की हार्टअटैक से मौत हो गई है। तीन दिन पहले याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी।
पुलिस का कहना है कि याकूब कुरैशी और उसकी पत्नी साजिदा बेगम, बेटे इमरान व फिरोज समेत 14 लोग नामजद है। मुकदमे में दामाद का नाम नहीं है। याकूब के दामाद की मौत की जानकारी लगने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई है ताकि किसी बात को लेकर कोई उन्माद न बने।
बताया गया है कि याकूब के दामाद शादाब शुक्रवार रात देहरादून गए थे। वहीं पर उन्हें अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पांच करोड़ रुपये का मीट पकड़ा गया था। पुलिस ने इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी, बेटे इमरान और फिरोज समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने फैक्टरी से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार की रात को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की सील मीट फैक्टरी अल-फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई थी। इस दौरान कुछ कर्मचारी फैक्टरी की दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
No comments:
Post a Comment