बागपत के 19 वर्षीय शिक्षा रत्न अमन हुए इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शुमार


युवा शक्ति की आवाज बन उनके मुद्दे उठाना चाहता हूं: शिक्षा रत्न अमन कुमार

बागपत। बागपत जिले का देश विदेश में भी नाम रोशन कर चुके जनपद के ग्राम ट्योढी के मात्र 19 वर्षीय युवा शिक्षा रत्न अमन कुमार ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। अमन के द्वारा अपनी संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को बढ़ावा करने के लिए मंगलवार को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उनका चयन राष्ट्र स्तरीय सम्मान इंडियन एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए किया है जिसको लेकर उनको लगातार बधाईयां मिल रही है। अमन ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। मैं युवा शक्ति की आवाज बन उनके मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठाना चाहता हूं और यह सम्मान मैं उन सभी जागरूक युवाओं को समर्पित करता हूं जो राष्ट्र व समाज के हित में लगातार कार्यरत है।" साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों के प्रति भी आभार जताया।

गौरतलब है कि समाज कल्याण और युवा शक्ति के उत्थान हेतु कार्य कर रहे बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार पहले भी अपने कार्यों के लिए विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किए जा चुके है। हाल ही में भारत के 26.3 करोड़ युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिनलैंड की संस्था हंड्रेड ने भी उनको भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त उनको उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा बागपत के एंबेसडर और महाराष्ट्र में यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड सहित विभिन्न खिताबों से नवाजा जा चुका है। अब इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम शुमार होना वास्तव में पूरे जनपद के लिए एक गौरव की बात है। वह अपने अन्य संगठन नमस्ते इंडिया फाउंडेशन व टिप कम्युनिटी के द्वारा भी समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts