अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर जनपद की छह पर्यावरणविद हस्तियों को राष्ट्र स्तरीय ईको चैंपियंस पुरस्कार से किया गया सम्मानित


बागपत। अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं विकास को लेकर कार्य कर रहे जनपद के छह युवाओं का चयन आजादी के अमृत महोत्सव व यूनाइटेड नेशंस के सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स के अंतर्गत टिप कम्युनिटी द्वारा राष्ट्र स्तरीय ईको चैंपियंस पुरस्कार के लिए किया गया है जिनको शुक्रवार को ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित किए गए युवाओं में शामिल है: 1. इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शुमार जनपद के गांव ट्योढी के शिक्षा रत्न अमन कुमार जो अपने विभिन्न संगठनों द्वारा पर्यावरण के संरक्षण और इसके विकास हेतु लोगों को जागरूक कर रहे है, 2. गांव निवाडा के यूथ आइकन ईनाम उल हसन जो क्लाइमेट वॉरियर्स संगठन के द्वारा पर्यावरण संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते है, 3. बागपत और गाजियाबाद में 21,000 पौधों को लगाने का आगाज करने वाले हरित रत्न द्वारा सम्मानित समाजसेवी सूर्यांश यादव, 4. युवाओं के संगठन क्लाइमेट वॉरियर्स इंडिया की सह संस्थापिका नेहा वर्मा, 5. डौला के रहने वाले समाजसेवी शशांक जो जानवरों से बेहद लगाव रखते है और अपने कार्यों के लिए विभिन्न लोगों द्वारा सराहे जा चुके है, 6. आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के बागपत प्रतिनिधि श्री कृष्ण गोपाल जो किसानों के साथ मिलकर पर्यावरण के संरक्षण एवं विकास हेतु लगातार कार्य कर रहे है।

बागपत से इस उत्कृष्ट सम्मान हेतु पांच युवाओं के चयन पर जिलेभर में खुशी की लहर है। बता दे कि संगठन टिप कम्युनिटी ने देशभर से मात्र सौ युवाओं का चयन इस सम्मान के लिए किया है और बागपत से छः युवाओं का चयन वास्तव में एक गौरव की बात है।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts