एसीएफ : तीसरे दिन तीन और क्षय रोगी ढूंढे
अब तक करीब 80 हजार लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग
लक्षण युक्त 168 की कराई जांच, अब तक छह रोगियों की पुष्टि
 
हापुड़, 11 मार्च, 2022। जनपद में सक्रिय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान के तहत तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम करीब 80 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया- स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही यह जानकारी करती हैं कि परिवार के किसी सदस्य में इस प्रकार के लक्षण तो नहीं हैं। तीन दिन में कुल 168 लोगों में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर उनकी जांच कराई गई और इनमें से छह में क्षय रोग की पुष्टि हो गई। सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। 
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया विभाग की टीम अब तक 24 हजार से अधिक घरों में जा चुकी हैं। शुक्रवार को ही कुल 40,116 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। लक्षण युक्त 105 लोगों की टीबी की जांच कराई गई। जांच के बाद तीन लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। तीन दिनों में अब तक कुल छह लोगों मे टीबी की पुष्टि हुई हो चुकी है। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया सभी रोगियों का उपचार शुरू करने के साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना से भी जोड़ दिया गया है। सक्रिय रोगी खोज अभियान 22 मार्च तक जारी रहेगा। शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वयं गालंद गांव का दौरा किया। इस दौरान जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी भी एसीएफ टीम के साथ मौजूद थे। डीटीओ गांव में एसीएफ टीम के साथ गृह भ्रमण के अलावा डीटीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा पर पूरे स्टाफ के साथ बैठक करते हुए एसीएफ के दौरान पूरी तत्परता और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts