डेयरी की आड में चल रहा था गोकशी का धंधा

औजार पशुओं की खाल सहित दो गिरफ्तार
मेरठ।  कागजो में प्रशासन की ओर से पशुओं को कटान बंद है। लेकिन चोरी छिपे अभी भी शहर में पशुओं को कटान जारी है। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने लिसाड़ी रोड पर दूध की डेयरी पर छापा मारा वहां पर डेरी की आड़ में गोकुशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने डेयरी के अंदर छापा मारकर औजार और पशुओं की खाल बरामद की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दो व्यक्तियों  को गिरफ्तार कर लिया।
तारापुरी में काला उर्फ शहजाद रहता है। काला की लिसाड़ी रोड पर दूध की डेयरी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डेयरी की आड़ काला गोकुशी का धंधा करता है। जिस पर पुलिस उक्त डेरी पर छापा मारा तो वहां पर पशुओं  का कटान हो रहा था। पुलिस ने कटान करने वाले आमीर और राशिद निवासी तारापुरी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि मौके से पशुओं की खाल और औजार मिले हैं।  पुलिस ने डेयरी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि डेयरी के अंदर पशुओं को लाकर कटान किया जाता था।
मुख्य आरोपित काला उर्फ शहजाद की तलाश में दबिश दी जा रही है। खाल का नमूना लेने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts