मतगणना स्थल को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
अर्धसैनिक बल और पीएसी रहेगी तैनात
मेरठ। आगामी दस मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। कृषि विवि व लोहिया नगर मंडी में दोनों स्थानों पर पांच जोन और 12 सेक्टर बनाकर पुलिस बल लगाया गया है। बाहरी क्षेत्र में भीड़ को काबू करने के लिए अर्द्धसैनिक बल और पीएसी को लगा दिया है। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भी एहतियातन पुलिस बल लगा दिया है। हारने और जीतने वाले प्रत्याशियों को घर छोड़ने के लिए अलग से पुलिस की टीम लगा दी गई है।
चुनाव के बाद अब सबको दस मार्च को होने वाली मतगणना का इंतजार है। पुलिस ने भी मतगणना स्थानों को लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ और एक प्रशासनिक अफसर को दी गई है। जोन में एएसपी की ड्यूटी लगा दी गई है। दोनों स्थानों पर पांच.पांच सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। पैरा मिलिट्री फोर्स और पीएसी को मतगणना स्थल पर बाहरी क्षेत्र में लगा दिया गया है। डीएम और एसएसपी दोनों स्थानों पर लगातार भ्रमण करेंगे। उनके अलावा भी दो टीमें ऐसी बनाई गई हैं, जो लगातार दोनों स्थानों पर गतिशील रहेंगी। सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षा को और मजबूत बनाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारियों से उनके यहां के संवेदनशील स्थानों की जानकारी जुटाकर फोर्स तैनाती का प्लान तैयार कर लिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं।
बिना पास के नहीं मिलेगी एंट्री
शहर के दोनो स्थानों पर होने वाली मतगणना के लिये मीडिया के लिये पास जारी किये गये बिना पास किसी भी मीडिया कर्मी को मतगणना स्थलों प्रवेश मिलेगा।
No comments:
Post a Comment