दवाई के भुगतान को लेकर मरीज के परिजनों और स्टोर संचालक के बीच मारपीट

मेरठ। गढ़ रोड स्थित जगत हास्पिटल में तीमारदार और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच मारपीट हो गई। दवाइयों के भुगतान को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत किया गया।
गांव मामनपुर निवासी दिलशाद का बेटा अरशद पिछले पांच दिनों से जगत हास्पिटल में भर्ती था। उसके लिए अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल स्टोर से दवाएं ली गई थीं।सोमवार को  अस्पताल से छुट्टी होने पर दिलशाद पक्ष से इरशाद मेडिकल स्टोर पर दवाइयों का भुगतान करने पहुंचा। मेडिकल स्टोर संचालक संजीव जैन ने सात हजार रुपये का बिल बताया। लेकिन इरशाद ने कहा कि वो भी एमआर मेडिकल रिप्रेजेटेटिव है। बिल में दवाइयों के दाम ज्यादा लगाए गए हैं। इरशाद ने पांच हजार रुपये अदा करने को कहा। इसी दौरान विवाद हुआ और डाक्टर भी मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो उनके सामने ही मारपीट हो गई। बीच बचाव में आए डाक्टर से भी खींचतान की गई।
इसके बाद एक तरफ मेडिकल स्टोर संचालक व अस्पताल स्टाफ और दूसरी तरफ तीमारदार सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को शांत किया गया। नौचंदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देखी गई। जिसमें तीमारदार ने ही मारपीट की। पांच हजार का बिल भुगतान करके तीमारदार बच्चे को साथ लेकर चले गए। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts